ग्राम पंचायत पचभैया में हुए सरपंच पद के चुनाव में रामलखन खरे ने शानदार जीत दर्ज की।।

 

यह चुनाव बेहद कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों प्रत्याशियों ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया, लेकिन अन्ततः रामलखन खरे ने बढ़त बनाकर बाजी मार ली।

 

मतदान और मतगणना का विवरण

ग्राम पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं पचभैया में 2 प्रत्याशीयों ने भाग लिया जिसमें 1. रामलखन खरे, 2. डोमन कनौजे ने बढ़ चढ़कर प्रचार प्रसार किया

 

मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में ही रालखन खरे और डोमन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, और गणेश बर्वे ने निर्णायक बढ़त बना ली और अंततः 460 वोटों से विजयी घोषित हुए।।

 

जीत के बाद गांव में हर्षोल्लास का माहौल

रामलखन खरे की जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गांव में जश्न का माहौल बना । समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और मिठाइयां बांटी।

 

रामलखन खरे का विजयी संबोधन

जीत के बाद अपने संबोधन में रामलखन खरे ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत पूरे गांव की जीत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और गांव के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।।

 

गांव के विकास पर रहेगा फोकस

ग्रामीणों को उम्मीद है कि वह अपने वादों को पूरा करेंगे और ग्राम पंचायत पचभैया को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Spread the love