कवर्धा – ग्राम पंचायत बैहरसरी में नरेंद्र वर्मा निर्विरोध सरपंच निर्वाचित

बोड़ला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बैहरसरी ने एक नया उदाहरण पेश किया है, जहां गांव की एकता और समरूपता के चलते नरेंद्र वर्मा (पिता स्व. द्वारिका वर्मा) को निर्विरोध सरपंच चुना गया। इसके साथ ही पंचायत के पंच पदों के लिए भी पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

 

बैहरसरी गांव को राजनीति में हाई प्रोफाइल गांव माना जाता है, और इस बार गांव के सामूहिक फैसले ने यह साबित कर दिया कि जब एकता और विकास की सोच साथ हो, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भी सशक्त हो सकती है।

 

निर्विरोध पंचों की सूची:

 

लक्ष्मी बाई वर्मा, अमित वर्मा (विक्की), चितरेखा जयसवाल, कमोदनी निर्मलकर, उतरा चतुर्वेदी, भोपसिंह डहरिया, पार्वती बंजारे, जुगा वर्मा, चंद्रहास वर्मा, शिवरानी वर्मा, जीवन वर्मा, गणपत चतुर्वेदी, मनोहर धुर्वे।

 

तहसीलदार ने प्रमाण पत्र देकर दी शुभकामनाएं

 

बोड़ला तहसीलदार राजश्री पांडे ने बैहरसरी गांव पहुंचकर निर्विरोध चुने गए सरपंच और पंचों को प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने इस उपलब्धि पर गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बैहरसरी में विकास की गंगा बहाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

गांव के विकास को लेकर सरपंच की प्राथमिकताएं

 

नरेंद्र वर्मा ने निर्विरोध चुने जाने पर गांववासियों का आभार जताया और कहा कि वे पंचायत की बेहतरी के लिए सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करेंगे।

 

बैहरसरी गांव का यह निर्णय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सामूहिक सहमति और विकास की नई सोच को दर्शाता है। प्रशासन के सहयोग और गांववासियों की एकता से यह पंचायत आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

 

 

Spread the love
FacebookXRedditLinkedinPinterestMastodonMixWhatsapp