क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली – 

कृषि प्रधान कवर्धा में चना उत्पादक करने वाले अन्नदाताओं की मांगों को कोई सुनने वाला नहीं है, क्योंकि चने की क्षतिपूर्ति की राशि अभी तक किसानों को मिल नहीं पाया है। जिसके लिए रोज शिकायत लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।

जबकि मौजुदा समय खेती किसानी का है, लेकिन लागत राशि निकालने के लिए किसान सब काम को छोड़कर कार्यालय में भटक रहे है। ज्ञात होकि बीते वर्ष असमय बारिश के चलते जिले के चने की फसल काफी ज्यादा खराब हुई थी,इसके लिए बकायदा राज्य शासन के दिए गए निर्देश के तहत राजस्व विभाग ने सर्वे किया गया था ।।

तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों को तहसीलदार द्वारा 4 दिन का समय पर क्षती पुर्ती की राशि खाते में पहुंचने का आश्वासन दिया गया है।।

वहीं किसानों का कहना है कि लम्बे समय तक पटवारी के द्वारा चना फ़सल की क्षतिपूर्ति राशि आज आज डल रहा है करके गुमराह किया गया तब जाकर आज तहसीलदार के पास पिपरिया जाना पड़ा।

किसानों के नाम – नंदकुमार, रामकुमार, राजकुमार, गोपाल, मुरारी, चुरामडी, खिलेश्वर , गिरीश, नम्मीश , दशरू, रूपेश्वर, बसंत, रूपेन्द्र, लखन, रामचंद जैसे बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे तहसील कार्यालय।।

Spread the love