20 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव – 

कवर्धा में भारतीय किसान संघ जिला कबीरधाम के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने अपनी 20 सूत्री मांगों के समर्थन में एक गर्जना रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य द्वार पर नारेबाजी की।

पुरा विडियो देखें –

किसानों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

धान पर प्रति क्विंटल 950 रुपए प्रोत्साहन राशि।

गन्ने का मूल्य 355 से बढ़कर 500 रुपए प्रति क्विंटल।

प्रति क्विंटल 208 रुपए बोनस।

जिले में दो नए शक्कर कारखाने खोलने की मांग।

शक्कर कारखाने के शेयर धारक किसान की मृत्यु के बाद उसके शेयर का परिवार के सदस्य को ट्रांसफर।

जिले में सिंचाई के लिए सुटियापाट नहरनाली का विस्तार शीघ्र करने की मांग।

हाफ नदी में बकेला के पास बांध बनाने की मांग।

करियाआमा बैराज का कार्य प्रारंभ करने की मांग।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे। इस दौरान, संबंधित विभाग के प्रमुख मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर स्थानीय स्तर पर संभव मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Spread the love