विनय पाठक ने MDRT की अहर्ता प्राप्त
विनय पाठक बीमा सलाहकार द्वारा सत्र 2025 के मिलियन डॉलर राउंड टेबल(MDRT) की आहर्ता प्राप्त की है। यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है ।कवर्धा ब्रांच में लगातार MDRT की आहर्ता प्राप्त करने वाले चुनिंदा अभिकर्ताओं में शामिल है।
उन्होंने अपने इस उपलब्धि के लिए अपने सभी बीमाधारकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिनके प्यार,विश्वास और सहयोग से उन्हें यह सम्मान प्राप्त हो सका है।
विनय पाठक अपने बीमा धारकों को उत्कृष्ट सेवा देने के साथ साथ पर्यावरण जागरूकता के लिए भी काम करते है। उन्होंने फुलवारी फाउंडेशन के माध्यम के हजारों पेड़ पौधे भी लगवाए है।समय समय पर वे क्षेत्रवासियों को निःशुल्क पौधे भी वितरण करते है। इनका कार्यालय LIC SERVICE POINT के नाम से पचभैया रोड़, नगर पंचायत दाढ़ी में स्थित है।