विकासखंड सहसपुर लोहारा के परीक्षा केन्द्रों का जिला उड़नदस्ता दल द्वारा निरीक्षण
कवर्धा 06 मार्च 2025 । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के तहत कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय के व्यवसाय अध्ययन, कृषि संकाय के कृषि के तत्व और गणित विषय की परीक्षा के निरीक्षण हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उड़नदस्ता दल क्रमांक 02 द्वारा सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर और दल के अन्य सदस्यों, श्री सतीश यदु (एम.आई.एस. प्रशासक) एवं व्याख्याता भगवती हठीले द्वारा बोडला विकासखंड के परीक्षा केन्द्र शास. उ.मा.वि. महराजपुर और स.लोहारा विकासखंड के शास. उ.मा.वि. गोछिया, शास. उ.मा.वि. बाजार चारभाठा, शास. उ.मा.वि. विरेन्द्रनगर एवं शास. उ.मा.वि. रणवीरपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि परीक्षा सुचारू रूप से, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी। परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन व पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था थी। परीक्षा कक्षों में पर्यवेक्षकों ने सूचना पंजी में अपना कार्य सही ढंग से दर्ज किया और निर्देश दिए गए कि परीक्षा दिवस को संचालित परीक्षा पर्चे से संबंधित विषय-शिक्षक से पर्यवेक्षण कार्य न लिया जाए, और पर्यवेक्षक के विषय/संकाय को अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन के उपयोग करने वाले परीक्षार्थियों का कोई मामला सामने नहीं आया। केन्द्रों में ग्लूकोज और प्राथमिक उपचार सामग्रियों की उपलब्धता के लिए सुझाव दिया गया। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी प्रपत्रों और पंजियों का समुचित संधारण किया जा रहा है।