छत्तीसगढ़ में गांव से लेकर शहर तक भ्रष्टाचार कि कोई सीमा नहीं छोटे छोटे कामों के लिए भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी ग्रामीणों से पैसा का डिमांड कर रहे हैं जिसके लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही जिससे सरकार और प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

देखें वीडियो क्लिप –

ताजा मामला जिला कबीरधाम के थाना पांडातराई तहसील पंडरियाग्राम कोइलरी के भारत जांगड़े ने बताया कि, मैं *भारत जांगडे s/o आगम दास जांगड़े , ग्राम पंचायत कोयलारी कांपा, तहसील पंडरिया , थाना पांडातराई जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़ ) का निवासी हु। मैं अपनी पुत्री कु. रोशनी की जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए सचिव के पास गया तो , *ग्राम पंचायत कोयलारी कांपा के सचिव मालिक राम गोयल* जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1000 रु. रिश्वत की मांग कर रहा है । और अभद्रता पूर्वक भाषा का प्रयोग किया है ।और अपने पद का दुरुपयोग किया है । जो कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोर सचिव मालिक राम गोयल जिसका वीडियो रिकॉर्ड मेरे पास साक्ष्य के रूप में सेव है। जरूरत पड़ने पर मैं उपलब्ध करूंगा। रिश्वत खोर सचिव मालिक राम गोयल को तत्काल पद से मुक्त किया जाए , और

इस पर उचित कार्यवाही किया जाए।

ख़बर लिखने बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

Spread the love