सालो बाद गांव में हुआ रंगोली प्रतियोगिता बच्चों में भारी खुशी का माहौल
ग्राम पंचायत तमरूवा में सालों बाद भव्य गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में गांव के भारी संख्या में बच्चे शामिल हुए जिसमें पुरस्कार एवं सम्मान राशि दिया गया जो प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत तमरूवा के सरपंच सरस्वती मनोज सिन्हा , द्वितीय पुरस्कार पुरेंद्र सिन्हा के द्वारा, तृतीय पुरस्कार मुकेश सिन्हा,
प्रथम पुरस्कार – गोमती सिन्हा ,द्वितीय पुरस्कार – शिवरानी गोस्वामी ,तृतीय पुरस्कार – रूखमणी सिन्हा ।।
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया बच्चों के नाम इस प्रकार है
छोटी ,ज्योति ,गोमती ,जमुना ,प्रतीमा,महेश्वरी,टुक्षा ,नेहा ,गितांजली ,गीतु,ऊषा ,शिवरानी,गोस्वामी ,नितु ,पुजा ,योगेश्वरी ,गीतांजलि,विद्वा,नीनी ,रोशनी
वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी शामिल हुए जो इस कार्यक्रम को लेकर खुश नजर आए और आयोजन की तारीफ भी किया