पंचायत चुनाव 2025 सरगर्मी तेज –
लिटीपुर : चुनावी बिगुल बजने से पहले ही लोगों में ग्राम विकास के लिए एक अच्छे स्वभाव और कार्य कुशलता होने के साथ साथ सामाजिक चिंतक हो ऐसे में लोगों का सोच समझ निर्धारित होता है। तथा उन्हें ही सर्वांगीण विकास के लिए चयन करना उचित समझते हैं।
सालों से ग्राम पंचायत लिटीपुर में विकास पथ पर कार्य करने वाले किसी ऐसे व्यक्तित्व का धनी हो जो सभी वर्गों को सम्मान देते हुए ग्राम विकास में अपनी भूमिका अहम रखने का सामर्थ्य रखता हो।
शिवेंद्र बहादुर चन्द्राकर के द्वारा मांग और प्रयास के कारण विकास कार्यों की सौगात वार्ड में बखूबी हुई है।
के ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले लोगों का कार्य सह सम्मान बखूबी कराने तैयार रहते हैं।
शिवेंद्र बहादुर चन्द्राकर के सामाजिक सेवा और जन विकास कार्यों की सराहना हो रही है। उनके प्रयासों से आम जनों को लाभ मिल रहा है। के प्रति सौहार्द्र जताया है और उनके कार्यों की प्रशंसा भी की है।