विकास खंड शिक्षा समिति अध्यक्ष विरेन्द्र साहू हुए शामिल 

आज शा० पू० मा. शाला व प्राथमिक शाला तमरुवा में छ०ग० सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। तथा सभी बच्चों के मध्य छ.ग. सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर प्रतियोगिता हुआ। इस कार्यक्रम के बीच कवर्धा जनपद पंचायत के कवर्धा

के उपाध्यक्ष, विकास खंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मान. बिरेन्द्र साहू उपस्थित हुए।

शाला शिक्षा में सुधार ग्रामीणों का सहयोग – विरेन्द्र साहू ( वि.ख. शिक्षा समिति अध्यक्ष ।

स्कूलों में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता के सुधार एवं बौद्धिक विकास में शिक्षक के साथ साथ पालकगण का भी सहयोग होना चाहिए।।

इसके साथ-साथ कवर्धा विकास खण्ड कवर्धा के बी. आर. सी. श्री केशलाल साहू संकुल समन्वयक श्री लच्छी ग्राम पंचायत राम साहू ग्राम तमरुवा के सरपंच प्रतिनिधि श्री मनोज सिन्हा, पंचगण शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष श्री हरिश्चन्द सिन्हा व राकेश सिन्हा, प्रधान पाठक श्री देवचरण चन्द्राकर जितेन्द्र पुरी गोस्वामी, तथा सभी शिक्षकगण के साथ-साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।

Spread the love