कवर्धा-प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण की तबीयत बिगड़ी, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

कवर्धा, 23 फरवरी 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा प्रदर्शन के दौरान एक सहयोगी ग्रामीण की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया।

 

एमडी मेडिसिन चिकित्सक ने बताया कि भर्ती मरीज की स्थिति अब नियंत्रण में है। मरीज का नाम सुकाल सिंह (40 वर्ष) ग्राम राली चितापुर निवासी बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उन्हें चक्कर आया और वे अचानक जमीन पर गिर गए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने चिकित्सकों को सुकाल सिंह का समुचित उपचार करने और जरूरत पड़ने पर सिटी स्कैन कराने के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने उनका बीपी, शुगर सहित अन्य आवश्यक जांचें कीं और प्राथमिक उपचार दिया।

 

इसके साथ ही, कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन स्थल पर ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने भर्ती मरीज को आराम देने के लिए उनके सहयोगियों से एकांत में छोड़ने का आग्रह भी किया।


ताज़ा खबर —

छत्तीसगढ़ – रायपुर,कवर्धा, पंडरिया, लोहारा, बोड़ला,बेमेतरा, दुर्ग

Spread the love