चुचरूंपुर के तालाब में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
जिला कबीरधाम (छ.ग.) – 2 सितंबर 2024 ,कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तमरूवा आश्रीत ग्राम चुचरूंपुर के तालाब में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से हड़कंप मच गया जिसे सुनकर आस पास के लोग बड़ी संख्या में पहुंची, मौके पर पुलिस प्रशासन टीम पहुंची जांच में जुटी।।