ब्रेकिंग न्यूज़ कवर्धा
4.50 क्विंटल प्रतिबंधित मांगुर मछली जब्त, संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
कवर्धा – जिले के पोड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर चौबट्टा चौक में मंगलवार को मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया। खैरागढ़ से पांडातराई ले जाई जा रही इस मछली को बाजार में बेचने की तैयारी थी।
सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप को पकड़ा और बोडला स्थित हेचरी में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर 4.50 क्विंटल मछली का नष्टीकरण किया। जब्त मछली की अनुमानित बाजार कीमत करीब 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार ऋतु श्रीवास, मत्स्य विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही। वाहन को जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Follow Us