KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़छत्तीसगढपंडरिया

एग्रीस्टेक में अब अपंजीकृत किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर करवाएं रजिस्ट्रेशन — कलेक्टर गोपाल वर्मा

धान खरीदी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दावा-आपत्तियों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश

एग्रीस्टेक में अब अपंजीकृत किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर करवाएं रजिस्ट्रेशन — कलेक्टर गोपाल वर्मा

 

धान खरीदी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दावा-आपत्तियों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश

image search 1761740179275

कवर्धा, 29 अक्टूबर 2025।

धान खरीदी सीजन 2025-26 की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।

 

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन किसानों का अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है, इसलिए फील्ड स्तर पर त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।

 

कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत प्राप्त दावा-आपत्तियों का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

 

उन्होंने सहकारी समितियों के पंजीयन कार्यों की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी रखने, सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित करने तथा वहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि किसानों के खसरा नंबर आधारित रकबा या शून्य रकबा जैसी विसंगतियों को तकनीकी रूप से सुधारने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम बोड़ला श्री सागर सिंह, एसडीएम कवर्धा श्री चेतन साहू, एसडीएम सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन, खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम सहित राजस्व, खाद्य, वन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page