पचभैया में 24 घंटे का रामधुनी सम्पन्न, बिपतरा मंडली को मिला प्रथम पुरस्कार
पचभैया गांव में धार्मिक माहौल के बीच 24 घंटे का अखंड रामधुनी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में आसपास के गांवों की कई मंडलियों ने भाग लिया और भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियाँ दीं।
रामधुनी के समापन अवसर पर बिपतरा मंडली ने अपनी उत्कृष्ट भजन-कीर्तन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और प्रथम पुरस्कार हासिल किया। विजेता मंडली को आयोजक समिति द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भक्तिमय वातावरण में ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए और देर रात तक राम-नाम संकीर्तन का आनंद लेते रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, संस्कार और आपसी एकता को मजबूती प्रदान करते हैं।
🌸 जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा पचभैया 🌸
Follow Us