KawardhaLife Styleकबीरधामछत्तीसगढ़

मित्रमंडल समिति द्वारा शानदार और भव्य रूप में विराजमान हैं गणेश जी

मित्रमंडल समिति द्वारा शानदार और भव्य रूप में विराजमान हैं गणेश जी

 

कवर्धा। गणेश उत्सव के पावन अवसर पर मित्र मंडल समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को इस वर्ष शानदार और भव्य रूप में विराजमान कराया गया है। समिति का यह दूसरा वर्ष है। पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा की भव्यता और सजावट देखते ही बनती है।

समिति के सदस्य अमन ठाकुर और कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष विशेष आकर्षण के साथ पंडाल की सजावट की गई है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइटें, फूलों की सजावट और धार्मिक झांकियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था की गई है। गणेश जी की आरती और भजन संध्या प्रतिदिन आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह और भक्ति भाव से शामिल हो रहे हैं। गणपति बप्पा की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देना है। गणेश जी के दर्शन करने के लिए नगरवासी प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं और श्रद्धा भाव से आराधना कर रहे हैं। समिति में अमन ठाकुर, कृष्णा अग्रवाल, आर्यन, अभय, कृष, प्रयागराज, मोक्ष, मेहुल, अंशु ठाकुर, प्रिंस, नैतिक, आनंद, संजू, पीयूष, अकछत, दीपांशु, हर्षित जपमान, जससिंह, जयदीप सिंह, सुजल, वेदांत, विनय, हर्ष पांडेय, शिवांग सहित सभी सदस्य गणेश भगवान की सेवा में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page