छिरहा में बेटियों को मिली नई उड़ान मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत 39 बालिकाओं को साइकिल वितरण

कवर्धा। मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरहा में आज बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान कुल 39 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे वे अब विद्यालय आने-जाने में अधिक सुविधा महसूस करेंगी।
यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जो लगातार सराहना पा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गणपत बघेल, कवर्धा ग्रामीण महामंत्री श्री गोलू साहू, तथा शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री चयन पटेल उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —
> “शिक्षा ही समाज में सम्मान और सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है।”
साइकिल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली। छात्राओं ने बताया कि अब वे समय पर विद्यालय पहुँच सकेंगी और पढ़ाई में अधिक ध्यान दे पाएंगी।
ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल (या वर्तमान मुख्यमंत्री का नाम अद्यतन के अनुसार जोड़ें) और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —
“ऐसी योजनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखती हैं।”





