समर्थकों ने धूमधाम से मनाया जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू का जन्मदिन

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होकर दी शुभकामनाएं

कवर्धा। भाजपा के युवा नेता एवं जिला पंचायत कबीरधाम के सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू का जन्मदिवस सोमवार को उनके समर्थकों ने बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। जन्मोत्सव का आयोजन श्री साहू के निवास में किया गया, जहां सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए और डॉ. साहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों और नागरिकों ने भी डॉ. साहू को दीर्घायु एवं निरंतर जनसेवा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जन्मदिन के अवसर पर डॉ. साहू ने अपने परिजनों एवं टीम हरीतिमा के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही स्थानीय वृद्धाश्रम पहुँचकर वृद्धजनों को आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. वीरेंद्र साहू ने सभी समर्थकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जनसमर्थन, प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है।”





