कबीरधामChhattisgarhKawardhaछत्तीसगढ़पंडरियाबेमेतराभारतमनोरंजनलोहारा

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से समावेशी आजीविका की ओर बड़ा कदम

जिला पंचायत कबीरधाम में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से समावेशी आजीविका की ओर बड़ा कदम

जिला पंचायत कबीरधाम में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन

विभागीय अभिसरण से जनहित में होंगे नए कार्य

IMG 20251126 WA0052

कबीरधाम।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत समावेशी आजीविका योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत कबीरधाम में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के अभिसरण के माध्यम से लक्षित हितग्राही परिवारों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना था।

 

कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में परियोजना प्रबंधक बिहान, सहयोगी संस्था ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन एवं BRAC संस्था की प्रतिनिधि सुश्री विदिशा सहित विभिन्न विभागों—पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, आदिम जाति एवं जनजाति, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने अपनी प्रमुख योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया, ताकि इनसे समावेशी आजीविका योजना के लक्षित परिवारों को जोड़ा जा सके और कमजोर तथा वंचित वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

 

राज्य PMU समन्वयक श्री संदीप कुमार ओझा ने योजना के उद्देश्य, अभिसरण प्रक्रिया, क्रियान्वयन रणनीति तथा लाभार्थी चयन की विस्तृत जानकारी साझा की।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

 

कार्यशाला के दूसरे दिवस की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इश्वरी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी, एवं उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में हुई। उन्होंने योजना को गरीबों के उत्थान एवं आजीविका सुदृढ़ीकरण का प्रभावी माध्यम बताते हुए विभागीय समन्वय और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

 

दूसरे दिवस में जिले के तीनों ब्लॉकों—पंडरिया, बोडला और सहसपुर-लोहारा के अधिकारी, कर्मचारी एवं तकनीकी टीम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को योजना संचालन, क्रियान्वयन प्रक्रिया, लक्ष्य निर्धारण, हितग्राही चयन, डेटा संधारण, रिपोर्टिंग एवं निगरानी संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

 


कार्यक्रम का महत्व

 

यह दो दिवसीय उन्मुखीकरण विभिन्न विभागों के बीच अभिसरण को सुदृढ़ बनाने, योजना क्रियान्वयन की स्पष्ट रणनीति निर्धारण करने और लक्षित परिवारों को समयबद्ध एवं प्रभावी लाभ पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। राज्य स्तरीय टीम, जिला स्तरीय टीम तथा बिहान के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page