KawardhaChhattisgarh

खनिज के अवैध भंडारण पर कार्रवाई, 1041 घन मीटर रेत जब्त

ताज़ा खबर कवर्धा से

 कवर्धा, 26 मई 2025

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में खनिज के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर को ग्राम खेलटुकरी, तहसील कुण्डा से अवैध रेत भंडारण की शिकायत फोन के माध्यम से प्राप्त हुई।

IMG 20250526 WA0011

शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार पंडरिया श्री संजय मोध्या एवं नायब तहसीलदार कुण्डा नेहा उके को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में ग्रामवासियों की सूचना के अनुसार विजय शुक्ला निवासी माकरी द्वारा बिना अनुमति के 1041 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर हाफ नदी से भंडारण किया गया पाया गया। मौके पर ही उक्त रेत जब्त कर ग्राम पंचायत खेलटुकरी के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page