मोर आवास–मोर अधिकार: बैगा आदिवासी हितग्राहियों ने आवास समय पर पूरा करने लिया संकल्प
सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने रात में चौपाल लगाकर बताए जनमन आवास योजना के लाभ
अमनिया और बदना के वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
कबीरधाम।
जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत अमनिया (अमलीटोला) और बदना में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की।
सीईओ ने ग्रामीणों को ‘मोर आवास–मोर अधिकार’ के संकल्प के साथ अपना आवास समय पर, गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया। निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर उन्होंने हितग्राहियों की समस्याएँ सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में छत ढलाई पूरा करने वाले एक हितग्राही को उत्साहवर्धन हेतु श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनमन आवास योजना के तहत 2 लाख रुपए की सहायता राशि चार किस्तों में उपलब्ध कराई जा रही है।
सीईओ ने बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति हितग्राहियों से उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री—रेती, सीमेंट, गिट्टी, ईंट आदि के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही बताया कि बिहान की डीलर दीदी के माध्यम से सेंट्रिंग प्लेट और अन्य निर्माण सामग्री उचित दर पर गांव में ही उपलब्ध कराई जा रही है।
चौपाल में जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, जिला व विकासखंड समन्वयक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे। जनमन आवास के साथ मिलने वाली शौचालय सुविधा और आजीविका गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।
ग्रामीणों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे अपने आवास स्वयं बनाकर समय सीमा में पूरा करेंगे।
—
ग्राम पंचायत अमनिया (2016–26)
स्वीकृत आवास: 298
पूर्ण: 235
प्रथम किस्त जारी: 296
द्वितीय किस्त: 255
तृतीय किस्त: 242
चतुर्थ किस्त: 65
अमनिया (जनमन आवास 2023–24)
स्वीकृत: 333
पूर्ण: 105
प्रथम किस्त: 333
द्वितीय किस्त: 269
तृतीय किस्त: 186
चतुर्थ किस्त: 49
ग्राम पंचायत बदना (2016–26)
स्वीकृत आवास: 406
पूर्ण: 331
प्रथम किस्त: 401
द्वितीय: 366
तृतीय: 343
चतुर्थ: 197
बदना (जनमन आवास 2023–24)
स्वीकृत: 215
प्रथम किस्त: 213
द्वितीय: 166
तृतीय: 77
चतुर्थ: 20
पूर्ण आवास: 36






