ChhattisgarhKawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियारायपुरलोहारा

सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने रात में चौपाल लगाकर बताए जनमन आवास योजना के लाभ

मोर आवास–मोर अधिकार: बैगा आदिवासी हितग्राहियों ने आवास समय पर पूरा करने लिया संकल्प

मोर आवास–मोर अधिकार: बैगा आदिवासी हितग्राहियों ने आवास समय पर पूरा करने लिया संकल्प

IMG 20251123 WA0009

सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने रात में चौपाल लगाकर बताए जनमन आवास योजना के लाभ

अमनिया और बदना के वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

कबीरधाम

जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत अमनिया (अमलीटोला) और बदना में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की।

सीईओ ने ग्रामीणों को ‘मोर आवास–मोर अधिकार’ के संकल्प के साथ अपना आवास समय पर, गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया। निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर उन्होंने हितग्राहियों की समस्याएँ सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में छत ढलाई पूरा करने वाले एक हितग्राही को उत्साहवर्धन हेतु श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनमन आवास योजना के तहत 2 लाख रुपए की सहायता राशि चार किस्तों में उपलब्ध कराई जा रही है।

सीईओ ने बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति हितग्राहियों से उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री—रेती, सीमेंट, गिट्टी, ईंट आदि के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही बताया कि बिहान की डीलर दीदी के माध्यम से सेंट्रिंग प्लेट और अन्य निर्माण सामग्री उचित दर पर गांव में ही उपलब्ध कराई जा रही है।

चौपाल में जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, जिला व विकासखंड समन्वयक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे। जनमन आवास के साथ मिलने वाली शौचालय सुविधा और आजीविका गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।
ग्रामीणों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे अपने आवास स्वयं बनाकर समय सीमा में पूरा करेंगे।

ग्राम पंचायत अमनिया (2016–26)

स्वीकृत आवास: 298

पूर्ण: 235

प्रथम किस्त जारी: 296

द्वितीय किस्त: 255

तृतीय किस्त: 242

चतुर्थ किस्त: 65

अमनिया (जनमन आवास 2023–24)

स्वीकृत: 333

पूर्ण: 105

प्रथम किस्त: 333

द्वितीय किस्त: 269

तृतीय किस्त: 186

चतुर्थ किस्त: 49

ग्राम पंचायत बदना (2016–26)

स्वीकृत आवास: 406

पूर्ण: 331

प्रथम किस्त: 401

द्वितीय: 366

तृतीय: 343

चतुर्थ: 197

बदना (जनमन आवास 2023–24)

स्वीकृत: 215

प्रथम किस्त: 213

द्वितीय: 166

तृतीय: 77

चतुर्थ: 20

पूर्ण आवास: 36

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page