सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने ग्राम बिरकोना में किया विकास एवं निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र का हो रहा समुचित विकास: डॉ. वीरेन्द्र साहू
कवर्धा
विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के समुचित विकास एवं क्षेत्रवासियों की मांग व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तत्पर क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधायक निधि से ग्राम बिरकोना में सरस्वती शिशु मंदिर के पास भवन व रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं जाति प्राधिकरण मद से 5 लाख रुपए की राशि सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। जानकारी के मुताबिक इन स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यो को मूर्त रूप देने शुक्रवार को जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने बकायदा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार के सहयोग से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा कवर्धा विधायक विजय शर्मा क्षेत्र का लगातार विकास कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार निर्माण एवं विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बिरकोना में भवन सह रोड तथा सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। जिसकी आज विधिवत नींव रखी गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच मनोज साहू, हाई स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुखचैन चंद्रवंशी, श्याम चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, उपसरपंच श्रीमती जोशी, ग्राम पच लक्ष्मण साहू, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सहित स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
—————–