ChhattisgarhKawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरिया

मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से मिली स्वीकृति, किसानों की लो-वोल्टेज और फाल्ट समस्या से मिलेगा राहत

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से दुबहा में बनेगा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, क्षेत्र को मिलेगी मजबूत बिजली आपूर्ति

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से दुबहा में बनेगा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, क्षेत्र को मिलेगी मजबूत बिजली आपूर्ति

1766030907057

मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से मिली स्वीकृति, किसानों की लो-वोल्टेज और फाल्ट समस्या से मिलेगा राहत

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद अंतर्गत ग्राम दुबहा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस उपकेन्द्र के निर्माण से क्षेत्र के कई ग्रामों को सीधा लाभ मिलेगा तथा विद्युत आपूर्ति अधिक सुलभ, सुचारु और सुदृढ़ होगी।

 

प्रस्तावित उपकेन्द्र से किसानों को लो-वोल्टेज, बार-बार फाल्ट और बिजली कटौती जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही उद्योग-व्यवसाय और आम नागरिकों को भी बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध होगी।

IMG 20251218 WA0002

उपकेन्द्र निर्माण को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलास चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू, जिला पंचायत प्रतिनिधि मनिराम साहू, विधायक प्रतिनिधि खेमराज साहू, विद्युत विभाग के अधिकारी, तहसीलदार सहित ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page