KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियाराजनीतिरायपुरलोहारा

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन तैयारियों की समीक्षा की

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, 11 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन तैयारियों की समीक्षा की

IMG 20251208 WA0016

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, 11 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन

कवर्धा, 8 दिसंबर 2025।

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 11 दिसंबर को कवर्धा में आयोजित होने वाले मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सबसे पहले अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी प्रगति रिपोर्ट ली। इसके पश्चात वे घोटिया स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मंच, बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, सुरक्षा, बैरिकेडिंग और पेयजल जैसी सभी व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण की जाएं।

जनसमुदाय की सुविधा के लिए प्रवेश एवं निकासी मार्ग व्यवस्थित हों।

 

प्रत्येक सेक्टर में पेयजल और बैठक व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाए।

 

 

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के साथ बड़े डोम और पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, विभागीय प्रदर्शनी लगाने की तैयारी भी अंतिम चरण में है। अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है।

 

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, डीएफओ श्री निखिल अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, एडीएम श्री विनय पोयाम, एएसपी श्री पंकज पटेल, एसडीएम श्री चेतन साहू, एसडीओपी श्री कृष्णा चंद्राकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG 20251208 WA0012

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page