सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी को भावभीनी विदाई, 14 माह के कार्यकाल में योजनाओं को दिलाई नई पहचान

कवर्धा | 07 जनवरी 2026
जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी के स्थानांतरण पर आज जिला पंचायत सभा कक्ष में एक गरिमामय एवं भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री त्रिपाठी का स्थानांतरण ओएसडी, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कार्यालय में होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभापति, अतिरिक्त कलेक्टर कबीरधाम सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों एवं मैदानी अमले ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्री त्रिपाठी के 14 माह के अल्प किंतु प्रभावशाली कार्यकाल को याद करते हुए उनके नेतृत्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की। इस दौरान बताया गया कि उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 26,876 आवासों का निर्माण कर ग्रामीण परिवारों का गृह प्रवेश कराया गया। वहीं जनमन आवास योजना में 4,155 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) सहित अन्य प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से कबीरधाम जिला प्रदेश में अग्रणी रहा, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी की गई।
जनप्रतिनिधियों ने की प्रशंसा
जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने कहा कि श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी कार्यकुशलता का परिणाम है कि ‘डीलर दीदी’ जैसे नवाचार आज राष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं।
अतिरिक्त कलेक्टर कबीरधाम श्री विनय कुमार पोयाम ने पंचायत निर्वाचन सहित विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र जैसे जनसुविधा केंद्रों का सफल संचालन श्री त्रिपाठी के कुशल प्रशासन का प्रतीक है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू, श्री रोशन दुबे, श्री राजकुमार मेरावी, श्री मनीराम साहू, श्री विजय पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री त्रिपाठी को उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
निवर्तमान सीईओ ने व्यक्त किया आभार
निवर्तमान सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि कबीरधाम जिले में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो पाया। उन्होंने कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मैदानी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में पुनः कबीरधाम जिले में सेवा का अवसर मिलने की आशा जताई।
उल्लेखनीय है कि श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने 05 नवंबर 2024 को सीईओ जिला पंचायत कबीरधाम के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा उनका स्थानांतरण ओएसडी, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय में किया गया है।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित
विदाई समारोह के दौरान उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, लेखा अधिकारी श्री भानु प्रताप नेताम, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कवर्धा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अमन यादव, श्री के.के. साहू, सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला श्री आकाश राजपूत, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री रामेंद्र सिंह गुर्जर, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री विनीत कुमार दास, जिला समन्वयक एसबीएम (ग्रामीण) श्री संजय सोनी, जिला समन्वयक पीएमएवाई-जी श्री दुर्गेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा निवर्तमान सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।




