KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियारायपुर

कबीरधाम जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

कबीरधाम जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

कवर्धा

IMG 20260109 WA0094

कबीरधाम जिला साहू संघ एवं जिले की समस्त तहसीलों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान का संदेश प्रमुखता से उभरा।

समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निरेंद्र साहू ने की।

  • अतिविशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
  • कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में
  • अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू,
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू,

श्री संदीप साहू (कसडोल) सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी, संरक्षकगण एवं समाजसेवी मंचासीन रहे।

जिला स्तर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

शपथ ग्रहण करने वाले जिला स्तरीय पदाधिकारी इस प्रकार हैं—

  • अध्यक्ष: धरमराज साहू
  • उपाध्यक्ष: कौशल साहू, श्रीमती मनीषा साहू
  • संगठन सचिव: लोकचंद साहू, श्रीमती कौशिल्या साहू
  • जिला महामंत्री: लालचंद साहू
  • जिला कोषाध्यक्ष: धर्मराज साहू
  • तहसील स्तर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
  • कार्यक्रम में जिले की विभिन्न तहसीलों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने भी शपथ ली—
  • राधेश्याम साहू (कवर्धा नगर)
  • डॉ. जलेश्वर साहू (पंडरिया)
  • श्रवण साहू (कुण्डा)
  • गणेशराम साहू (पिपरिया)
  • सहदेव साहू (कवर्धा ग्रामीण)
  • मीलूराम साहू (बोड़ला)
  • विजय साहू (लोहारा पूर्व)
  • रजेलाल साहू (लोहारा पश्चिम)
  • एकता और संगठन की मजबूती पर जोर

अतिथियों ने अपने संबोधन में साहू समाज की संगठनात्मक एकता, शिक्षा, सामाजिक समरसता और युवा सशक्तिकरण पर बल दिया। वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजहित में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

समारोह का समापन राष्ट्रगीत एवं समाज की उन्नति की कामना के साथ हुआ।

IMG 20260109 WA0096

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page