उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर जिले को मिली 32.59 लाख की विकास कार्यो की मंजूरी
गांवों और शहरों में अधोसंरचना विकास के लिए तेजी से होंगे कार्य
कवर्धा, 29 जुलाई 2025। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की अनुशंसा और सक्रिय पहल पर कवर्धा जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 32 लाख 59 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवश्यक निर्माण कार्यों को गति देने के लिए स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन के लिए उप संचालक पशुधन विकास कवर्धा, जनपद पंचायतों कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधायक निधि (विधायक मद) अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में गौ एंबुलेंस क्रय के लिए 13 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम पंचायत बदरडीह में श्रीराम पटेल के घर से जलाराम पटेल के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत धर्मपुर में मंदिर के समीप मंच निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत समनापुर के प्राथमिक शाला परिसर में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक निर्माण के लिए 4 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कांपा में राजाराम साहू के खेत से लेखराम साहू के बड़ी तक सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 49 हजार रुपए, ग्राम पीपल टोला में छोटे मानिक राम वर्मा के घर के पास संस्कृत मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, सहसपुर लोहारा में एसडीएम ऑफिस के पास आम जनता के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु 61 हजार रुपए, तहसील ऑफिस के पास सहसपुर लोहारा में पेयजल सुविधा के लिए 61 हजार रुपए, सहसपुर लोहारा में पानी टैंकर क्रय के लिए 3 लाख 10 हजार रुपए तथा एसडीएम ऑफिस परिसर कवर्धा में किसान भवन के उन्नयन कार्य के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल से स्वीकृत इन कार्यों के चलते स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। आमजन के हित में यह कदम जिले की अधोसंरचना को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगा।