Kawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़

रानीदहरा वॉटरफॉल में बहने से एक की मौत, एक लापता, रेस्क्यू जारी

कवर्धा और छत्तीसगढ़ में फेमस रानीदाहरा वाटरफॉल

रानीदहरा वॉटरफॉल में बहने से एक की मौत, एक लापता, रेस्क्यू जारी

कवर्धा। जिला के मशहर पयर्टन रथल रनीदहरा जलपपात में रिववार को अचानक तेज बािरश के बाद बड़ा हादसा हो गया।जानकारी क मुतािबक, झरने के पास घूमने आए तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।

IMG 20250720 WA0045

मशहूर होने के साथ साथ हादसा भी..

 

इस हादसे में मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल सिंह (45 वष) की मौत हो गई है। उनका शव करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया। वहीं एक युवक को समय रहते गामीणो ने बचा लिया, जिसे इलाज के लिए असपताल भेजा गया है।

तीसरा युवक अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि वह मुंगेली से घूमने आई 30 लोगों की टीम का हिस्सा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो झरने के ऊपरी हिस्से से की ओर गया था और उसके बाद से नजर नहीं आया।

हादसे की खबर मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू करfदेया। लेकिन अंधेरा होंनै की वजह से सच ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। लापता युवक की तलाश अब सुबह फिर से शुरू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page