कबीरधामTechछत्तीसगढ़

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम में 280 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 30 जुलाई को

कबीरधाम में 280 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 30 जुलाई को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम में 280 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 30 जुलाई को

IMG 20250725 WA0072

कवर्धा, 25 जुलाई 2025। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 30 जुलाई 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में फायर, सेफ्टी एडं डिसास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, रामनगर, सुपेला पोस्ट आफिस के पास, भिलाई, जिला दुर्ग द्वारा पद फायरमेन (पुरूष) के 20 पद (शैक्ष.यो. कक्षा 12वीं व फायर सेफ्टी में डिप्लोमा एवं 6 माह का कार्यानुभव, वेतनमान 13,000 से 16,500, आयुसीमा 22 से 40 वर्ष), सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पद (शैक्ष.यो. कक्षा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतनमान 13,000 से 15,000, आयुसीमा 19 से 35 वर्ष), सिक्यूरिटी सुपरवाईजर (पुरूष) के 50 पद (शैक्ष.यो. कक्षा स्नातक, वेतनमान 16,000 से 18,000, आयुसीमा 22 से 40 वर्ष), ड्राईवर हैवी (पुरूष) के 10 पद (शैक्ष.यो. कक्षा 10वीं व हैवी लायसेंस एवं 6 माह का कार्यानुभव, वेतनमान 15,000 से 18,000, आयुसीमा 22 से 35 वर्ष) एवं होमकेयर टेकर सर्विसेस के 100 पद (शैक्ष.यो. कक्षा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतनमान 9,000 से 12,000, आयुसीमा 20 से 40 वर्ष) पर भर्ती किया जाना है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, ड्राईविंग लायसेंस, बैंक पासबुक व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

IMG 20250725 WA0075

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page