सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार और शिक्षा का अद्वितीय संगम: डॉ. वीरेन्द्र साहू
ग्राम पनेका में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कवर्धा।
सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला कबीरधाम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन ग्राम पनेका में किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी खेल प्रतिभाओं का शानदर प्रदर्शन किया और स्थान बनाया। विजेता खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के समापन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अपने उत्कृष्ट संस्कार और उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था के लिए देशभर में विशेष पहचान बनाए हुए है। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम, चरित्र निर्माण और भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था जगाना है। यही कारण है कि यहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जीवन मूल्यों और नैतिक आदर्शों से जुड़कर बच्चों को पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करती है। विद्यालय में प्रार्थना, योग, व्यायाम तथा देशभक्ति गीतों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और शारीरिक-मानसिक विकास को बढ़ावा दिया जाता है। इसके साथ ही, आधुनिक शिक्षा पद्धति को अपनाते हुए विज्ञान, गणित, कंप्यूटर तथा अन्य विषयों की गहन जानकारी भी दी जाती है। विद्यार्थियों को खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता विकसित होती है। मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकगण बच्चों को केवल पढ़ाने का कार्य नहीं करते, बल्कि उन्हें संस्कारित कर एक अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करते हैं। यहां शिक्षा का वातावरण परिवार जैसा है, जिसमें अनुशासन और आत्मीयता दोनों का समावेश होता है। इसी कारण सरस्वती शिशु मंदिर से निकले विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाकर समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। यह विद्यालय शिक्षा और संस्कार का वह दीप है, जो हर बालक के उज्ज्वल भविष्य की राह को प्रकाशित करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के जिला संयोजक सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष खेलेश्वर साहू, जनपद सहकारिता प्रकोष्ठ भारत शर्मा जनपद सदस्य सुरेश साहू, पीताम्बर चंद्राकर, सरपंच पनेका श्रीमती दीना हेमंत साहू, लोकेश साहू, धनेश्वर साहू, आत्मा साहू सहित प्रधानाचार्य आचार्य एवं शिक्षकगणों सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
——————-