ChhattisgarhKawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियालोहारा

नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति से कार्यों का चयन, युक्तधारा पोर्टल से बनेगी 2026-27 की कार्ययोजना

इसरो के भूवन प्लेटफॉर्म से जुड़े युक्तधारा पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायत स्तर पर होगी डिजिटल प्लानिंग

नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति से कार्यों का चयन, युक्तधारा पोर्टल से बनेगी 2026-27 की कार्ययोजना

IMG 20251217 WA0007

इसरो के भूवन प्लेटफॉर्म से जुड़े युक्तधारा पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायत स्तर पर होगी डिजिटल प्लानिंग

कवर्धा |

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सभी निर्माण कार्यों का चयन अब युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से वैज्ञानिक और तकनीकी पद्धति पर किया जा रहा है। यह पोर्टल राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र (इसरो) और मनरेगा के संयुक्त भूवन प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का डिजिटल और जीआईएस आधारित निर्माण संभव हो रहा है।

युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से भौगोलिक एवं स्थनिक सूचनाओं को जोड़ते हुए ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे जल संरक्षण, आजीविका संवर्धन एवं स्थायी परिसंपत्तियों का चयन बेहतर तरीके से किया जा सके।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में ग्रामीणों की अनुशंसा और ग्राम सभा की स्वीकृति के बाद युक्तधारा पोर्टल पर कार्यों का चयन किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष से मनरेगा अंतर्गत सभी निर्माण कार्य इसी पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत होंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले की 471 ग्राम पंचायतों में से 264 ग्राम पंचायतों में प्लानिंग पूर्ण हो चुकी है, जबकि 245 ग्राम पंचायतों के कार्य युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। शेष पंचायतों में योजना निर्माण का कार्य तेज गति से जारी है।

IMG 20251217 WA0006

क्या है युक्तधारा पोर्टल?

युक्तधारा पोर्टल मनरेगा के लिए विकसित एक भू-स्थानिक योजना प्रणाली है, जो ग्राम पंचायत से विकासखंड स्तर तक योजनाओं के निर्माण, मूल्यांकन और अनुमोदन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाती है। इसके माध्यम से कार्यों के वर्क कोड भी ऑनलाइन जनरेट किए जाएंगे।

  • युक्तधारा पोर्टल से चयनित प्रमुख कार्य
  • आजीविका डबरी निर्माण
  • हितग्राही एवं सामुदायिक वृक्षारोपण
  • मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जल संरक्षण कार्य
  • पशु आश्रय शेड निर्माण
  • आंगनवाड़ी भवन, हाट बाजार शेड
  • स्कूल किचन शेड
  • अमृत सरोवर व मुक्तिधाम निर्माण
  • अन्य मजदूरी मूलक परिसंपत्ति निर्माण कार्य

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page