भोरमदेव विद्यापीठ में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों ने मनाया खास उत्सव
कवर्धा, 20 जुलाई 2025। भोरमदेव विद्यापीठ में एक विशेष और भावनात्मक आयोजन हुआ, जब निःशुल्क CGPSC और व्यापम कोचिंग में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने केक काटकर और शुभकामनाओं के साथ इस दिन को विशेष बना दिया।
यह निःशुल्क कोचिंग उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य है ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर देना। CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) और व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री विजय शर्मा के शिक्षा एवं युवा कल्याण के प्रति समर्पण को सराहा और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। छात्रों ने बताया कि इस कोचिंग के माध्यम से उन्हें गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री निःशुल्क मिल रही है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी कर पा रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित एक छात्रा चंचल ने भावुक होकर कहा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा हमारे लिए सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने हमारे जैसे सैकड़ों युवाओं को एक नई राह दिखाई है। आज उनका जन्मदिन है, और यह दिन हमारे लिए भी खास है। छात्रों द्वारा साझा किए गए अनुभवों से यह स्पष्ट हुआ कि भोरमदेव विद्यापीठ में चल रही यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है।
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली आईएएस एकेडमी के शिक्षक गण श्री प्रशांत सर, देव सर, रूपेश मिश्रा राकेश साहू
ई. नवनीत सिंह, स्वतंत्र सिंह के साथ विद्यार्थियों ने श्री शर्मा के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सामूहिक रूप से केक काटा और उनके सामाजिक योगदान को दोहराया।