पंडरियाKawardhaछत्तीसगढ़

सावन में गन्ने की मिठास, रक्षाबंधन पर किसानों को मिला तोहफा: शक्कर कारखाने ने जारी किए 10.58 करोड़ रुपये

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया ने किसानों को 10.58 करोड़ रुपये का भुगतान कर एक बड़ी राहत दी है।

सावन में गन्ने की मिठास, रक्षाबंधन पर किसानों को मिला तोहफा: शक्कर कारखाने ने जारी किए 10.58 करोड़ रुपये

IMG 20250729 WA0017

पंडरिया/कबीरधाम।

सावन की हरियाली और रक्षाबंधन की पावन बेला में कबीरधाम जिले के गन्ना किसानों के चेहरों पर मिठास घोलने वाली खुशखबरी आई है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया ने किसानों को 10.58 करोड़ रुपये का भुगतान कर एक बड़ी राहत दी है। यह राशि 06 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 के बीच गन्ना विक्रय करने वाले कुल 2687 किसानों के बैंक खातों में भेजी गई है।

 

कारखाना के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि पेराई सत्र 2024-25 के दौरान किसानों से FRP 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदा गया था। इस सत्र में कुल 47.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है, जिसमें से 28.16 करोड़ रुपये पूर्व में वितरित किए जा चुके थे। अब शेष 19.15 करोड़ रुपये में से 10.58 करोड़ रुपये का भुगतान उच्च न्यायालय बिलासपुर से शक्कर विक्रय की अनुमति मिलने के बाद किया गया है।

 

इस प्रक्रिया में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

कारखाना प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि बची हुई राशि का भुगतान भी शीघ्र ही किया जाएगा।

InShot 20250729 171842139

इस आर्थिक संबल से किसानों के घरों में रक्षाबंधन का उत्सव और भी उल्लासपूर्ण हो गया है। सावन की भक्ति, राखी का प्यार और गन्ने की मिठास ने इस खबर को किसानों के लिए यादगार बना दिया है। किसान संगठनों और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और कारखाना प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page