कबीरधाम जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 9 जनवरी को
कवर्धा।
कबीरधाम जिला साहू संघ एवं जिले की समस्त तहसीलों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आगामी 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को दोपहर 1:30 बजे पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामय आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निरेंद्र साहू करेंगे। वहीं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अशोक साहू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा. तैलिक साहू महासभा), विधायक ईश्वर साहू (साजा), दीपेश साहू (बेमेतरा), संदीप साहू (कसडोल) सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एवं संरक्षकगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
जिला स्तर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष: धरमराज साहू
उपाध्यक्ष: कौशल साहू, श्रीमती मनीषा साहू
संगठन सचिव: लोकचंद साहू, श्रीमती कौशिल्या साहू
तहसील स्तर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
राधेश्याम साहू – कवर्धा नगर
डॉ. जलेश्वर साहू – पण्डरिया
श्रवण साहू – कुण्डा
गणेशराम साहू – पिपरिया
सहदेव साहू – कवर्धा ग्रामीण
मीलूराम साहू – बोड़ला
विजय साहू – लोहारा पूर्व
रजेलाल साहू – लोहारा पश्चिम
कार्यक्रम में सांस्कृतिक आकर्षण के रूप में धरोहर महादेव हिरवानी की विशेष प्रस्तुति भी होगी, जो समाज की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करेगी।
आयोजकों ने विश्वास जताया है कि यह शपथ ग्रहण समारोह साहू समाज के संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा। समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।





