ChhattisgarhKawardhaकबीरधाम

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए भोरमदेव मंदिर आने वाले कावड़ियों के विश्राम, पेयजल और रोशनी व्यवस्थाओं की समीक्षा

भोरमदेव, डोंगरिया और पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए रहेगी व्यापक व्यवस्था और सुविधा

भोरमदेव, डोंगरिया और पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए रहेगी व्यापक व्यवस्था और सुविधा

 

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए भोरमदेव मंदिर आने वाले कावड़ियों के विश्राम, पेयजल और रोशनी व्यवस्थाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बेहतर व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए

 

भोरमदेव मन्दिर से लगभग एक किलोमीटर दूर दो पार्किंग की व्यवस्था

 

कवर्धा, 18 जुलाई 2025। सावन मास के दूसरे और तीसरे तथा चौथे सोमवार को अमरकंटक समेत विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु और कांवड़िये पदयात्रा कर ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गुरुवार देर शाम भोरमदेव मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी सुविधाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़िये भोरमदेव पहुंचे थे। आने वाले सोमवारों को यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पार्किंग व्यवस्था, कावड़ियों के लिए वाटर फ़्रूप पंडाल विश्राम की प्रयाप्त व्यवस्थाओं, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी और बैकअप के लिए जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कांवड़ियों की यात्रा मार्ग पर बने विश्राम स्थलों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, कवर्धा से भोरमदेव और अन्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने को कहा, ताकि रात्रि समय में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि भोरमदेव में दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विद्युत आपूर्ति में किसी भी व्यवधान की स्थिति में तत्काल सेवा के लिए जनरेटर उपलब्ध रहेंगे। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं, साथ ही आसपास के भवनों में भी अतिरिक्त ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी शौचालयों की साफ-सफाई कर उन्हें उपयोग के लिए तैयार रखा गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आने वाले सोमवारों को भोरमदेव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए और समय-समय पर स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, बोड़ला एसडीएम सुश्री रूचि शार्दुल, तहसीलदार सुश्री राजश्री पाण्डेय, जनपद सीईओं श्री आकश सिंह, श्री दौवा गुप्ता, श्री निशांत झा, सहित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर भोरमदेव मार्ग में जहां-जहां कांवड़िए रुकते हैं, वहां स्कूल, भवन, टेंट, अस्थाई शौचालय, मेडिकल टीम, प्राथमिक उपचार किट, प्रकाश व्यवस्था तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और स्वयंसेवी संगठनों को समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया है। अमरकंटक से कावंड यात्रा निकलने पर पड़ने वाले ग्राम लमनी और खुड़िया में कांवड़ यात्रियों के लिए वॉटरप्रूफ टेंट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बारिश के दौरान भी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, पंडरिया, कुई, पोलमी, डोंगरिया, खड़ौदा, सिल्हाटी, पोड़ी सहित कवर्धा के विभिन्न शासकीय स्कूलों एवं पंचायत भवनों में भी पेयजल, रात्रि विश्राम एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजानवांगांव, खरहट्टा, भोरमदेव, बोड़ला एवं कबीरकुटी सहित जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी, समनापुरी, अमलीडीह, बरपेलाटोला, रेंगाखार खुर्द एवं कोड़ार में भी पेयजल, ठहरने एवं स्वच्छ शौचालय की सुविधा को दुरुस्त किया गया है।

 

जनपद पंचायत बोडला अंतर्गत ग्राम पंचायत में रुकने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं

IMG 20250718 WA0036 IMG 20250718 WA0035

1 ग्राम पंचायत खरहटटा मे सामुदायिक भवन व सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था।

2 ग्राम पंचायत खड़ौदा कला में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला स्कूल परिसर में रुकने की व्यवस्था एव सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था।

3 ग्राम पंचायत पोड़ी में शिव मंदिर परिसर में शिव मंदिर परिसर में रुकने की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था एवं वर्मा समाज भवन में रुकने की व्यवस्था व शौचालय व्यवस्था।

4 नगर पंचायत बोड़ला में कबीर कुटी मे रुकने की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था।

5 ग्राम पंचायत कर खैरबना खुर्द में स्कूल परिसर में प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला भवन में रुकने की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था।

6 ग्राम पंचायत घोघा मे पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला परिसर में रुकने की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था।

7 ग्राम पंचायत राजानवांगाव मे बाजार शेड मल्टी यूटिलिटी सेंटर परिसर में रुकने की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था।

8 ग्राम पंचायत छपरी में स्कूल परिसर में रुकने की व्यवस्था एवं एवं शौचालय की व्यवस्था।

9 ग्राम पंचायत चौरा में आर ई एस धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था एवं सामुदायिक शौचालय व कवरिया भवन मे रुकने की व्यवस्था एवं शौचालय, पटेल सामुदायिक भवन, गोड समाज सामुदायिक भवन, बैगा समाज भवन में रुकने की व्यवस्था।

 

ग्राम पंचायत समनापुर

 

1 सामुदायिक भवन पटेल समाज

2 महामाया मंदिर प्रांगण/सामुदायिक भवन

3 प्राथमिक शाला भवन

4 पंचायत भवन

 

ग्राम पंचायत बरपेलाटोला

 

1 शाकम्भरी मंदिर प्रांगण/सामुदायिक भवन

2 नया सोसायटी भवन

3 चबूतरा

 

ग्राम पंचायत अमलीडीह में

 

1 बंजारी मंदिर प्रांगण

2 प्राथमिक शाला भवन

3 हाई स्कूल भवन

4 अ.जा. सामुदायिक भवन

5 सामुदायिक भवन पटेल समाज (नया)

 

ग्राम पंचायत रेंगाखारखुर्द

1 रंगमंच ग्राम पंचायत भवन

2 नया स्कूल भवन, ग्राम कोड़ार

[Advertisement …. Birthday Wishes By Deputy CM.Vijay Sarma]

IMG 20250718 WA0031

InShot 20250718 144849639

InShot 20250718 144659229

20250718 191320

1752884888797

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page