कलार समाज के इष्टदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहु की जयंती 12 अक्टूबर को – सामाजिक बैठक संपन्न

कवर्धा:
डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में बीती संध्या 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय सामाजिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले सहित चारों परिक्षेत्रों के पदाधिकारीगण एवं समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के इष्टदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहु की जयंती इस वर्ष 28 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा सप्तमी तिथि पर बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।
यह भव्य आयोजन कवर्धा के भारतमाता चौक, माँ महामाया मंदिर के सामने संपन्न होगा।
कार्यक्रम का विस्तृत आयोजन इस प्रकार रहेगा —
सुबह 10 बजे: श्री सत्यनारायण कथा एवं पूजन
दोपहर 05:30 बजे: महाप्रसाद भंडारा
संध्या 05:30 बजे (गोधूलि बेला): भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की महा आरती एवं भजन संध्या

इस अवसर पर जिलेभर से समाज के सभी स्वजातीयजन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु जिलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जायसवाल ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तन-मन-धन से सहयोग देने का आह्वान किया है।
📍स्थान: भारतमाता चौक, माँ महामाया मंदिर के सामने, कवर्धा
📅 दिनांक: 28 अक्टूबर 2025
🕙 समय: प्रातः 10 बजे से





