कवर्धा पीजी कॉलेज में आज क्लास के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा।

घटना होते ही छात्रों में अफरातफरी मच गई और सभी क्लास से बाहर निकल आए।
सूत्रों के मुताबिक, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है,
कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एमए भूगोल की कक्षा के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिरने से क्लास में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि शिक्षक और छात्र समय रहते बच गए, वरना गंभीर चोट लग सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही प्लास्टर गिरा, छात्र-छात्राएं तुरंत कक्षा से बाहर भागे। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि इमारत काफी जर्जर हो चुकी है और मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि यदि समय पर मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों छात्रों की ज़िंदगी रोज खतरे में पड़ी है।
Follow Us





