KawardhaChhattisgarhLife StyleSportsकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियाभारतमनोरंजन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दी विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी को बधाई, कहा – कवर्धा की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

विश्व विजेता दल में कवर्धा की बेटी का अमूल्य योगदान हम सभी के लिए गर्व की बात” — उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दी विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी को बधाई, कहा – कवर्धा की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

 

“विश्व विजेता दल में कवर्धा की बेटी का अमूल्य योगदान हम सभी के लिए गर्व की बात” — उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

 

कवर्धा, 11 नवम्बर 2025

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती आकांक्षा सत्यवंशी से सौजन्य भेंट की। उन्होंने आकांक्षा को विश्वकप विजय की बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा शौर्य के प्रतीक के रूप में गदा भेंट कर सम्मानित किया।

IMG 20251111 WA0017

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा — “विश्व विजेता भारतीय महिला दल में कवर्धा की बेटी का योगदान पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है।”

हनुमान जी की कृपा से बनी भारत विश्वविजेता — आकांक्षा सत्यवंशी

IMG 20251111 WA0018

भेंट के दौरान आकांक्षा ने बताया कि वे स्वयं हनुमान जी की भक्त हैं। विश्वकप फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों राधा यादव और क्रांति गौड़ ने पूरे समय हनुमान चालीसा का पाठ किया था। मैच शुरू होने से पहले उन्होंने आकांक्षा को एक छोटी गदा थमाते हुए कहा था कि इसे अंत तक पकड़े रखें। आकांक्षा ने बताया — “शायद उसी आस्था और कृपा से हम विश्वविजेता बने।”

एम्स की नौकरी छोड़ चुना क्रिकेट का रास्ता

 

आकांक्षा ने अपने सफर को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी में स्नातक और कटक से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद एम्स रायपुर में स्थायी नौकरी का अवसर मिला, परंतु उन्होंने अपने जुनून को प्राथमिकता दी और क्रिकेट टीम से जुड़ने का निर्णय लिया।

 

उन्होंने बताया — “फेसबुक पर मेरी यात्रा से जुड़ी पोस्ट देखकर सीनियर ने मुझे छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम से जुड़ने का अवसर दिया। यहीं से मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत हुई।”

महिलाओं के लिए बदलते अवसरों पर उपमुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं — “चाहे खेल का मैदान हो या फाइटर प्लेन उड़ाना, महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। शासन भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कर रहा है।”

बस्तर ओलंपिक में शामिल होने का दिया न्योता

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आकांक्षा को आगामी बस्तर ओलंपिक में शामिल होने और प्रतिभागियों को प्रेरित करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा — “बस्तर के युवा आनुवांशिक रूप से खेलकूद में निपुण हैं। हम उनकी प्रतिभा को निखारकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।”

छत्तीसगढ़िया साग पर हुई दिलचस्प बातचीत

भेंट के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें भात और साग बेहद पसंद है। इस पर आकांक्षा ने मुस्कुराते हुए कहा — “छत्तीसगढ़िया साग तो हमारे खानपान की पहचान है, इसे रोज के भोजन में शामिल करना जरूरी है।”

उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मान

IMG 20251111 WA0015

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने आकांक्षा सत्यवंशी को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा — “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।”

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page