KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियालोहारा

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गांव में ही मिल रही किस्त की राशि

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान

IMG 20251203 WA0007

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गांव में ही मिल रही किस्त की राशि

समय–श्रम–धन की बड़ी बचत, जिले में अब तक 16.74 करोड़ का भुगतान

कबीरधाम

ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की राशि गांव में ही उपलब्ध कराने के लिए संचालित अटल डिजिटल सुविधा केंद्र अब ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पहले जहां लाभार्थियों को पैसा निकालने बैंक तक 10–20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, वहीं अब गांव में ही बैंकिंग सुविधा मिलने से समय, श्रम और धन—तीनों की बड़ी बचत हो रही है।

 

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा मजदूरी, विभिन्न पेंशन योजनाओं और अन्य भुगतान अब गांव में ही आसानी से उपलब्ध हैं। आधार दिखाकर अंगूठा स्कैन करते ही राशि लाभार्थी के खाते से नगद मिल जाती है।

लाभार्थियों ने बताए अपने अनुभव

1. श्रीमती दूरपति/कार्तिक — ग्राम भोंदा

 

प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी ने बताया कि अब तक 25,000 रुपये गांव के ही सुविधा केंद्र से निकाल चुकी हूं। पहले बोड़ला बैंक जाना पड़ता था, समय भी लगता और किराया भी। अब गांव में ही पैसा निकालना बेहद आसान हो गया है।

IMG 20251203 WA0005

2. श्री रूप किशोर — ग्राम भोंदा

उन्होंने बताया कि उम्र ज्यादा होने के कारण दूर जाना मुश्किल था। अब तक 28,000 रुपये गांव के केंद्र से निकाल चुके हैं। यह सुविधा हमारे लिए राहत लेकर आई है।

 

3. श्रीमती बीना बाई — ग्राम भोंदा

उन्होंने बताया कि पहले बैंक 7–8 किमी दूर था। अकेले जाना मुश्किल और किसी को साथ ले जाने पर घर का काम रुक जाता था। अब गांव में ही 30,000 रुपये निकालकर आवास निर्माण कर रही हूं।

जिले में अब तक 16.74 करोड़ रुपये का भुगतान — सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी

 

जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 307 स्थानों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का विस्तार किया जा चुका है। क्यूसेक और डिजी-페 के माध्यम से वीएलई इन केंद्रों का संचालन कर रहे हैं।

 

अब तक:

62,618 ट्रांजैक्शन पूर्ण

₹16,74,14,022 का भुगतान ग्रामीणों को

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही गांव में ही नकद भुगतान ले रहे हैं, जिससे योजना का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है।

जिन पंचायतों में सबसे अधिक भुगतान हुआ

जनपद पंचायत बोड़ला

बैजलपुर: 3743 ट्रांजैक्शन — ₹89,06,280

भोंदा: 547 ट्रांजैक्शन — ₹10,35,138

खैरबनाकला: 1620 ट्रांजैक्शन — ₹39,59,650

दुर्जनपुर: 307 ट्रांजैक्शन — ₹6,40,850

जनपद पंचायत कवर्धा

बारदी: 1004 ट्रांजैक्शन — ₹24,62,800

भागूटोला: 1923 ट्रांजैक्शन — ₹32,64,000

कृतबांधा: 1135 ट्रांजैक्शन — ₹26,88,750

जनपद पंचायत पंडरिया

 

भरेवापारा: 1946 ट्रांजैक्शन — ₹84,70,360

कोदवा गोंडान: 2544 ट्रांजैक्शन — ₹88,58,815

माठपुर: 3024 ट्रांजैक्शन — ₹96,57,500

मंझोलीरवन: 712 ट्रांजैक्शन — ₹29,13,150

पुटपुट्टा: 764 ट्रांजैक्शन — ₹18,71,550

जनपद पंचायत स. लोहारा

दनियाखुर्द: 3981 ट्रांजैक्शन — ₹1,49,50,830

दानीघटोली: 1000 ट्रांजैक्शन — ₹24,29,825

कुरुवा: 1226 ट्रांजैक्शन — ₹39,73,925

सुकतरा: 1150 ट्रांजैक्शन — ₹36,34,300

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page