KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियारायपुर

पंडरिया विधानसभा में सड़क विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, विधायक भावना बोहरा ने ₹16.09 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

पंडरिया विधानसभा में सड़क विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, विधायक भावना बोहरा ने ₹16.09 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

पंडरिया विधानसभा में सड़क विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, विधायक भावना बोहरा ने ₹16.09 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

IMG 20260114 WA0050

पंडरिया | पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई गति देते हुए विधायक भावना बोहरा ने ₹16 करोड़ 09 लाख 25 हजार की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ये कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹10 करोड़ 90 लाख 54 हजार की लागत से ग्राम दानीघटोली से देवदहरा तक 16.10 किमी तथा ₹2 करोड़ 71 लाख 42 हजार की लागत से नवागांव खुर्द से पैलपार तक 5 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत ₹2 करोड़ 14 लाख 29 हजार की लागत से सूरजपुरा से ढोरली तक 2.50 किमी सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत ग्राम गौरमाटी में ₹33 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।

इन सड़कों के निर्माण से दानीघटोली, गेंदपुर, रुसे, सिंघौरी, गोरखपुर, बंधी, अमलीडीह, देवदहरा, पैलपार, हरदी, रगरा, नवागांव, कोसमन्दा, गौरमाटी, वीरेंद्रनगर सहित आसपास के कई गांवों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार की मजबूत नींव हैं। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक सुरक्षित और सुदृढ़ सड़क संपर्क पहुंचे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के समन्वय से पंडरिया विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य निरंतर जारी हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गा सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेश साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

IMG 20260114 WA0053

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page