Blog

भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान की बड़ी सफलता, 5 युवाओं का नगर सेना में चयन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की दूरदर्शी सोच और सतत प्रयासों का एक और सुनहरा परिणाम सामने आया है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से संचालित भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाले 5 युवाओं का चयन नगर सेना (होमगार्ड) में हुआ है, जो जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। चयनित अभ्यर्थियों में प्रतिमा चन्द्रवंशी, चंद्रेश्वर मरावी, विक्रम राजपूत, रिभा निषाद और ताम्रध्वज साहू शामिल हैं।

भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान की बड़ी सफलता, 5 युवाओं का नगर सेना में चयन

 

कबीरधाम के युवाओं को मिली राजधानी जैसी सुविधा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल रंग लाई

 

भोरमदेव विद्यापीठ से निकल रहे सफलता के सितारे, बढ़ रहा जिले का गौरव

image search 1755095460628

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की दूरदर्शी सोच और सतत प्रयासों का एक और सुनहरा परिणाम सामने आया है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से संचालित भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाले 5 युवाओं का चयन नगर सेना (होमगार्ड) में हुआ है, जो जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। चयनित अभ्यर्थियों में प्रतिमा चन्द्रवंशी, चंद्रेश्वर मरावी, विक्रम राजपूत, रिभा निषाद और ताम्रध्वज साहू शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हमारे जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस सही दिशा, उचित प्रशिक्षण और अवसर मिलने पर हमारे युवा हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि कबीरधाम के प्रतिभाशाली युवाओं को बड़े शहरों की तरह ही उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का माहौल उनके ही जिले में मिले।

चयनित युवाओं ने भी इस सफलता का श्रेय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान को देते हुए कहा कि यहाँ उन्हें न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं का उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिला, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और मानसिक मजबूती भी विकसित हुई। रिभा निषाद ने कहा कि अगर यह कोचिंग संस्थान और यहाँ की निःशुल्क शिक्षा न होती, तो शायद आज यह सपना पूरा नहीं होता। गाँव से निकलकर नगर सेना में चयन पाना मेरे लिए गर्व का क्षण है, और इसमें सबसे बड़ा योगदान उपमुख्यमंत्री जी की इस पहल का है।

 

दिल्ली-रायपुर जैसी सुविधा अब कवर्धा में

 

भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग संस्थान की शुरुआत इस उद्देश्य से हुई थी कि कबीरधाम के युवाओं को सीजीपीएससी, सीजी व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।

आज यह संस्थान निःशुल्क, उच्चस्तरीय कोचिंग देकर जिले के युवाओं को सरकारी सेवाओं में प्रवेश के सुनहरे अवसर उपलब्ध करा रहा है।

 

जिले के लिए प्रेरणा

 

इस उपलब्धि से यह संदेश स्पष्ट है कि यदि मेहनत, सही मार्गदर्शन और दृढ़ निश्चय हो, तो सफलता दूर नहीं रहती। नगर सेना में इन पाँच युवाओं का चयन न केवल उनके परिवारों बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page