Blog

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

IMG 20250815 WA0324

कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

 

कवर्धा, 15 अगस्त 2025

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने ध्वजारोहण के बाद जिला अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतत्रंता संग्राम सेनानियां और उनके बलिदानों को याद किया।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ध्वजारोहण उपरांत उन्होंने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए कहा कि आज़ादी की यह विरासत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और इसे संजोकर रखना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

IMG 20250815 WA0322

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page