उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मतदान केंद्र पहुंचकर भरा अपना एसआईआर फॉर्म
लोगों को दी एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी, मतदाता सूची सुधार में भाग लेने की अपील
कवर्धा, 26 नवम्बर 2025।
उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने आज अपने कवर्धा प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 23 स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 238 पहुंचकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का फॉर्म भरा। उन्होंने बीएलओ से चर्चा कर पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए एसआईआर के महत्व को समझाया और बताया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मतदाता सूची में त्रुटियों और समस्याओं के बारे में लोगों से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भर सकते हैं, साथ ही इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।







