कबीरधामBlogBusinessChhattisgarhFoodsGPMKawardhaLife Styleछत्तीसगढ़छत्तीसगढ

KDV Mission जिला कबीरधाम के तत्वावधान में दीपावली पर जीव दया एवं आत्म पूजा कार्यक्रम संपन्न

KDV Mission जिला कबीरधाम के तत्वावधान में दीपावली पर जीव दया एवं आत्म पूजा कार्यक्रम संपन्न

IMG 20251014 WA0019

कबीरधाम। दिनांक 14 अक्टूबर 2025 —
KDV Mission जिला कबीरधाम (छ.ग) के तत्वावधान में आज ग्राम सिघनपुरी स्थित शासकीय दृष्टि एवं मूकबधिर विद्यालय में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर “जीव दया एवं आत्म पूजा” के माध्यम से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन कराकर KDV Mission के प्रतिनिधियों एवं आमिन माता महिला मंडल के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —

केडीवी मिशन राज्य उप महिला प्रतिनिधि श्रीमति खिलेश्वरी साहू,

जिला प्रतिनिधि श्री रोशन साहू,

जिला उप प्रतिनिधि श्री दानीदास माणिकपुरी,

जिला युवा प्रतिनिधि श्री ब्रम्हा पटेल,

जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमति लक्ष्मीन साहू,

जिला परोपकारी प्रतिनिधि श्री गोवर्धन साहू,

जिला सलाहकार महंत श्री अमृतदास साहेब जी,

जिला सलाहकार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू,
साथ ही महंत तुलसी साहेब जी, सुदर्शन साहू, शीशुपाल, नरेन्द्र मानिकपुरी, जलेश्वर साहू, कालीदास, उमराज पटेल, टुम्मन साहू, जगेलाल, चुरावन साहू, एवं दिलीप साहब बाड़ा की गरिमामय उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता से यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें प्रेम, करुणा और मानवता का सुंदर संदेश दिया गया।

🗓️ दिनांक : 14 अक्टूबर 2025

📍स्थान : ग्राम सिघनपुरी, जिला कबीरधाम (छ.ग)

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page