दीदी के गोठ कार्यक्रम पंचायत मंत्री विजय शर्मा की शानदार पहल: वीरेन्द्र साहू
ग्राम बिरकोना में दीदी के गोठ कार्यक्रम का आयोजन
कवर्धा। ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ का रविवार को शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में रविवार को जनपद कवर्धा के श्रीजन महिला संकुल संगठन बिरकोना में दीदी के गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति डॉ़ वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ़ वीरेन्द्र साहू ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, एवं भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होने कहा कि दीदी के गोठ जैसी पहल महिलाओं की आवाज़ को घर-घर तक पहुंचाएगी। बिहान योजना से जुड़ी हमारी दीदियां आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि पूरे समाज को नई दिशा भी दे रही हैं। इनकी प्रेरणादायी कहानियां जब हर गांव और हर घर तक पहुंचेंगी तो अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की नई राह मिलेगी। दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ना, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रसारण सुनने के बाद उपस्थित महिलाओं ने आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का संकल्प लिया। इस अवसर जनपद सदस्य लक्ष्मी तामेश्वर साहू, सरपंच मनोज साहू, उपसरपंच श्रीमती जोशी, जनपद कवर्धा के सीईओ भगत, संकुल प्रभारी अभय शर्मा, संकुल अध्यक्ष श्रीमती लता चंद्राकर, सचिव श्रीमती सुनीता चंद्राकर, एसी श्रीमती चीतरेखा साहू, पीआरपी वेदिनी साहू, पंच लक्ष्मण साहू, सुखचैन चंद्रवंशी, अजय चन्द्रवंशी सहित बिहान की कार्यकर्ता सहित संगठन की की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।