FoodsBlogChhattisgarhकबीरधामरक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर मिठाइयों की गुणवत्ता पर नजर, कबीरधाम में 3 दिन चला सघन जांच अभियान

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 4 से 6 अगस्त तक राज्य स्तरीय सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी के तहत कबीरधाम जिले में भी कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में 3 दिवसीय अभियान संचालित हुआ।

रक्षाबंधन पर मिठाइयों की गुणवत्ता पर नजर, कबीरधाम में 3 दिन चला सघन जांच अभियान

 

33 सैम्पल राज्य लैब भेजे, 80 नमूनों की मौके पर जांच, व्यापारियों को निर्देश

IMG 20250808 WA0009

त्योहारी सीजन में अवमानक खाद्य बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

कवर्धा, 8 अगस्त 2025।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 4 से 6 अगस्त तक राज्य स्तरीय सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी के तहत कबीरधाम जिले में भी कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में 3 दिवसीय अभियान संचालित हुआ।

इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार नेले एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार साहू के नेतृत्व में कवर्धा, सहसपुर लोहरा, पंडरिया और बोडला ब्लॉकों के मिठाई दुकानों, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड वेंडरों और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। अभियान के तहत कुल 33 सैम्पल एकत्र कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजे गए। साथ ही चलित प्रयोगशाला से 80 खाद्य नमूनों की मौके पर ही जांच की गई और उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को मानक खाद्य सामग्री के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर अक्सर संदेह बना रहता है और रक्षाबंधन पर्व के दौरान मिठाइयों व खाद्य सामग्री की मांग अधिक होने से अवमानक उत्पाद बिकने की संभावना रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया।

IMG 20250808 WA0011

राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, अवमानक या असुरक्षित खाद्य बेचने वाले प्रतिष्ठानों और निर्माताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा नियम 2011 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान खाद्य कारोबारियों को मानक स्तर की खाद्य सामग्री बेचने, साफ-सफाई रखने, बिना लाइसेंस या पंजीयन के व्यापार न करने, मिठाई निर्माण एवं समाप्ति तिथि अंकित करने, मिठाइयों के निर्माण में स्वच्छता अपनाने, त्योहारी सीजन में केवल शुद्ध मिठाई ही विक्रय करने और हैण्ड ग्लव्स व कैप का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।

विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि खाने-पीने की वस्तुओं की पैकिंग में छपाई वाले अखबारी कागज का उपयोग न करें, क्योंकि इसमें मौजूद रसायन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। यदि कोई व्यापारी ऐसा करता है तो उसे इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दें और ऐसा न करने की सलाह दें।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page