पंडरिया में विकास की रफ्तार को मिली नई गति

8.38 करोड़ की लागत से मेनरोड से उदका तक 14 किमी सड़क निर्माण का विधायक भावना बोहरा ने किया भूमिपूजन
7 से अधिक गांवों को मिलेगा सुगम आवागमन, ग्रामीणों में खुशी की लहर
पंडरिया।

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मंगलवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 8 करोड़ 38 लाख 8 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मेनरोड से उदका तक 14 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है, जो अब विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों से साकार हो रही है। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद मोहतरा, सारुपारा, झिरियाकला, झिरियाखुर्द, बुचीपारा, नवागांव टिकैत एवं उदका सहित आसपास के कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापार से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच अब अधिक सुगम और सुरक्षित होगी। विशेष रूप से किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में समय और लागत की बचत होगी, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि संभव होगी।
ग्रामीण विकास ही मजबूत प्रदेश की नींव – भावना बोहरा
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भावना बोहरा ने कहा कि
“ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास ही सशक्त प्रदेश की नींव होता है। बेहतर सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम होती हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव तक मजबूत, सुरक्षित और पक्की सड़क पहुंचे। इस सड़क के निर्माण से एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, आपातकालीन सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं ग्रामीण अंचलों तक आसानी से पहुंच सकेंगी।

400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
विधायक भावना बोहरा ने आगे बताया कि पंडरिया विधानसभा में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क, सिंचाई परियोजना, पुल-पुलिया, अधोसंरचना निर्माण, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।





