कबीरधामBlogKawardha

कवर्धा एसडीएम ऑफिस में सर्पराज का ‘सरकारी दौरा’, कर्मचारियों में मचा हड़कंप!

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एसडीएम ऑफिस में अचानक घुसा एक बड़ा साँप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू।

कवर्धा एसडीएम ऑफिस में सर्पराज का ‘सरकारी दौरा’, कर्मचारियों में मचा हड़कंप!

___

कवर्धा

सोमवार की सुबह कवर्धा के एसडीएम कार्यालय में रोज़ की तरह शांतिपूर्वक काम शुरू ही हुआ था कि अचानक एक अद्भुत मेहमान ने दफ्तर का माहौल गर्म कर दिया। ये कोई आम आगंतुक नहीं था बल्कि एक जहरीला सर्प था, जिसने ऑफिस के भीतर घुसकर सभी कर्मचारियों को दौड़ने पर मजबूर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही एक कर्मचारी ने अपने पास रेंगते हुए सर्प को देखा, उसकी चीख ऑफिस की दीवारों से टकरा गई। देखते ही देखते पूरे कार्यालय में अफरा तफरी मच गई कोई कुर्सी पर चढ़ा, तो कोई दरवाजे की ओर दौड़ा।कर्मचारियों की हलचल और चीख-पुकार से शायद सर्पराज भी घबरा गया और सीधा ऑफिस की फाइलों के ढेर में जा घुसा,

सूचना मिलते ही विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। सावधानीपूर्वक सर्च ऑपरेशन के बाद सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। कर्मचारियों ने तब जाकर राहत की सांस ली और काम पर लौटे – मगर डर अब भी आंखों में साफ झलक रहा था।

कवर्धा एसडीएम ऑफिस में ‘सर्पराज’ का सरकारी दौरा, कर्मचारी छोड़ भागे कुर्सी!

IMG 20250811 WA0037

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एसडीएम ऑफिस में अचानक घुसा एक बड़ा साँप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू।

📍 कवर्धा।

कवर्धा के एसडीएम ऑफिस में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दफ्तर में अचानक एक बड़ा साँप (सर्पराज) घुस आया। यह नजारा देखते ही कर्मचारी अपनी कुर्सियां छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और साँप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

 

गवाहों के अनुसार, साँप ऑफिस के मुख्य हॉल से होते हुए रिकॉर्ड रूम की ओर बढ़ रहा था। कुछ कर्मचारियों ने तुरंत दरवाजे बंद किए, ताकि वह इमारत के अन्य हिस्सों में न जा सके। इस दौरान करीब 20 मिनट तक पूरा दफ्तर ठप रहा और लोग दूर से ही ‘मेहमान’ को देखते रहे।

IMG 20250811 WA0035

प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी का बयान:

“हम फाइलों पर काम कर रहे थे, अचानक देखा कि फर्श पर कुछ हिल रहा है… करीब से देखा तो साँप था। सब लोग डर के मारे बाहर भाग गए। पहली बार ऑफिस में ऐसा अनुभव हुआ।”

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page