क्राइमChhattisgarhKawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़

तलवार से प्राणघातक वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पाण्डातराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

गंभीर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में पाण्डातराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही – तलवार से प्राणघातक वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त

तलवार से प्राणघातक वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पाण्डातराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

थाना – पाण्डातराई, जिला – कबीरधाम (छत्तीसगढ़)

धारा – 296, 351(3), 115(2), 118(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आयुध अधिनियम, 1959

 

गंभीर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में पाण्डातराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही – तलवार से प्राणघातक वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त

IMG 20250816 WA0107

गंभीर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जारी निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा पु से) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अखिलेश कौशिक (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की गई।

 

दिनांक 15.08.2025 को प्रार्थी जुगेश पिता भरत लाल चंद्रवंशी, उम्र 25 वर्ष, निवासी धोबघट्टी, थाना पाण्डातराई, जिला कबीरधाम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी दीपक चंद्रवंशी पिता सुरेश चंद्रवंशी, निवासी धोबघट्टी द्वारा भूमि मार्ग विवाद के कारण माँ-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई तथा हाथ में रखी तलवार से प्रार्थी पर प्राणघातक वार किया गया। प्रार्थी द्वारा डंडे से बचाव करने पर उसके बाएँ पैर के घुटने के नीचे चोट आई।

 

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तत्काल हिरासत लिया गया और घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त की गई एवं आरोपी को दिनांक 16.08.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्याय भेजा गया।

 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि *”जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित और कठोर कार्यवाहियों से स्पष्ट संदेश है कि अपराध करने से पहले अब हर किसी को सौ बार सोचना होगा। कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जेल की हवा खानी ही पड़ेगी। इस सख़्ती से अपराधियों में भय व्याप्त है और आम नागरिकों में सुरक्षा तथा विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।”*

इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, शिवाकांत शर्मा, अभिषेक सोनवानी, रोहित मेरावी एवं शत्रुहन साहू का विशेष योगदान रहा।

देखें विडियोज 🤳🤳🙏

https://youtu.be/WyeRdUU723A

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page