KawardhaChhattisgarhकबीरधाम

अवैध रूप से पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक पकड़ा गया

जांच के दौरान ट्रक में गुटखा और जर्दा सामग्री पाए जाने पर वाहन को तत्काल थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अवैध रूप से पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक पकड़ा गया

IMG 20250703 WA0033

कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत सक्रियता से की जा रही जांच-पड़ताल के दौरान एक ट्रक क्रमांक HR 55 AK 9119 को रोककर जांच की गई। ट्रक में दिल्ली पंजाब आसाम रोड लाइंस के माध्यम से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद—100 बोरी पान मसाला तथा 20 बोरी च्युइंग तंबाकू—का परिवहन किया जा रहा था।

 

जांच के दौरान ट्रक में गुटखा और जर्दा सामग्री पाए जाने पर वाहन को तत्काल थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 

ट्रक चालक की पहचान सुरजीत पिता मुनैश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी बरखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जांच उपरांत प्रकरण में विधि अनुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।

विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति पृथक से जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page